A BRIEF HISTORY
The college was established by Shri Bhanu Datt Kaushik, a great human being and the finest server of the society. Ours is a pioneer institute in the field of preparing teachers. Excellent Coaching is provided for CTET, other TET and for All the Teachers’ Recruitment tests held by Delhi Subordinate Services Selection Board and the Service Selection Boards of other states for the schools of Directorate of Education Delhi M.C.D., N.D.M.C. Delhi Cantonment and also for Kendriya Vidyalaya Sangathan & Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti.
T.N. College through its outstanding coaching has prepared thousands of teachers during the long duration of more than 30 years for the schools situated in Delhi, K.V.S. & N. V. S. as well as in neighbouring states. In this field the record is so unbeatable that every year our maximum candidates get selection and stand at highest ranks. Moreover it is a matter of great pleasure that in this duration of 30 years plus second generation has started coming for coaching. So many instances are there that mother/father as well as their daughters/sons, through our coaching all have got the jobs. Not only the candidates related to urban area but also from rural area of Delhi, Haryana, Punjab, U.P, Bihar, M. P. & Rajasthan get through the decent coaching provided by T.N. College of Competitions.
SPECIAL FEATURES OF OUR COACHING CLASSES
1. Top quality self published books in both English and Hindi medium.
2. Classes in morning, afternoon and evening shifts.
3. Frequent class tests for continuous evaluation.
4. Fully dedicated and experienced teaching staff.
5. Extra classes for weak students.
6. Personal rapport and touch of faculty with each and every student
“The Education ought to be for them a kind of insurance against unemployment”
– Gandhi Ji
ADMISSION PROCESS (प्रवेश प्रक्रिया)
काॅलिज में वर्ष भर तक प्रवेश खुले रहते हैं तथा कक्षाएँ चलती रहती हैं। प्रत्येक छात्रको काॅलिज में सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन के समय 3 फोटो तथा दसवीं कक्षा के प्रमाण पत्र की फोटो प्रतिलिपि जमा करानी होती है, जिसमें जन्म तिथि दी होती है। रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात बैच पूरा बन जाते ही छात्रों को कोचिंग कक्षाओं के लिए बुलाया जाता है। प्रति सप्ताह केवल एक दिन का अवकाश किया जाता है।
बैचों के समय इस प्रकार हैं:-
1) प्रातः 7.30 बजे से 11.00 बजे तक
2) प्रातः 11.15 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक
3) सायंकाल 3.00 बजे से 6.30 बजे तक
नक्कालों से सावधान!
नक्कालों से सावधान!
नक्कालों से सावधान!
T.N. College of Competitions पिछले 30 वर्षों से भी अधिक समय से समर्पित भाव से उत्तम कोचिंग देता रहा है व भविष्य में भी देता रहेगा । लेकिन अब आपको नक्कालों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है।
आज कुकुरमुत्ते की तरह दिल्ली में ऐसे अनेक कोचिंग सेंटर खुल गए हैं जिनका उद्देश्य प्रत्याशियों को झूठ बोलकर उनसे कोचिंग फीस के नाम से धन ऐंठना है। इन सेंटरों का मुख्य धंधा है कि ये T.N. College of Competitions से मिलते जुलते नाम रख रहे हैं तथा भोले-भाले प्रत्याशियों को कहते हैं कि हम T.N. College of Competitions की ही ब्रांच हैं। आप स्वयं ही सोचें कि T.N. College of Competitions की ब्रांच का नाम T. N. College of Competitions के अलावा और कोई कैसे हो सकता है। इन सेंटरों के संचालकों की योग्यता आप स्वयं देखें तो पाएँगे कि ये ग्रेजुएट भी नहीं हैं । एक NTT, PRT, TGT, PGT की जॉब के लिए तैयारी कराने के लिए तो उच्च श्रेणी में Post Graduate B.Ed & M.Ed होने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का वर्षों का अनुभव होना अत्यन्त आवश्यक होता है। आप सोचें कि यदि ये योग्य होते तो, क्यों ये T.N. College of Competitions जैसा नाम रखते तथा क्यों अपने को T.N. College of Competitions की ही ब्रांच बताते ? ऐसा करना ही यह स्वयं सि) करता है कि ये लोगों को T. N. College of Competitions के नाम से ठग रहे हैं तथा बेवकूफ बना रहे हैं । आश्चर्य की बात तो यह भी है कि कुछ लोग इनकी ठगी में फँस भी जाते हैं । ऐसे नकली कॉलेज अधिकतर रोहिणी, नजफगढ, नांगलोई, द्वारका, बहादुरगढ़ आदि स्थानों पर चल रहे हैं ।
इनके चंगुल में फँसने के बाद अनेक प्रत्याशी हमारे पास आते हैं तथा कहते हैं कि उन्होंने हमें झूठ, छल-कपट से अपने को T.N. College of Competitions की ब्रांच बताकर प्रवेश दिया था। थोड़े ही दिनों बाद हमें महसूस होने लगा कि इन्हें तो हमारे जितना भी ज्ञान नहीं है। जब हम इनसे निराश होकर अपनी फीस वापस लेकर उनके कोचिंग सेंटर को छोड़ना चाहते हैं तो हमें पैसा लौटाने से भी मना कर देते हैं तथा गाली-गलौच भी करते हैं ।
आप याद रखिए कि यदि आप इन कोचिंग सेंटरों में प्रवेश लेते हैं तो आपके द्वारा दी गई कोचिंग फीस तो बर्बाद हुई ही । कहते हैं कि पैसा गया तो कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, नुकसान तो असल में आपके करियर को हुआ । आपके अन्य साथी जॉब पा गए लेकिन आप बेरोजगार रह गए। अब प्राथमिक अध्यापक का वेतन लगभग 43000 /रु. प्रति मास है। दिल्ली में हर वर्ष तो भर्ती होती नहीं है। वर्तमान मौके को गवाँ देने के बाद यदि आप अगले मौके पर जॉब प्राप्त करेंगे तो आपको असीमित मात्रा में नुकसान होगा। उदाहरणः- यदि आप एक मौका गंवाते हैं और दो वर्ष बाद आपको अगला मौका मिलता है तो दो वर्ष में आप लाखों रुपए का नुकसान उठा चुके होंगे। मन में घोर निराशा पनप जाएगी, हो सकता है कि तब तक आप Overage भी हो जाएँ तथा आगे आपकी Promotion भी देर से ही होगी, या हो ही नहीं पाएगी।
आप स्वयं फैसला करें और अपने धन, समय व अपने करियर को बरबाद न करें। T.N. College of Competitions दिल्ली में एक मात्र ऐसा कॉलेज है जहाँ आकर आप पहले ही Chance में सफल होंगे।
T.N. College of Competitions की किसी भी जानकारी हेतु आप Telephone Nos. 9313557668, 9911374444 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह भी ध्यान रखें कि नक्कालों के Telephone Numbers भी हमारे Telephone Numbers से मिलते-जुलते हो सकते हैं ।
धन्यवाद ।
* हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं है।
– संचालक
बी. पी. कौशिक
मधुबाला कौशिक